प्रांतीय वॉच

ब्लाक कांग्रेस कमेटी जैजैपुर द्वारा प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया 

Share this
दिलहरण चंद्रा/ जैजैपुर: ब्लाक कांग्रेस कमेटी जैजैपुर के तत्वाधान पर आयोजित प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी जी के पुण्यतिथि एवं सरदार वल्लभभाई पटेल आज देश लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 145वीं जयंती मना रहा है। हिन्दुस्तान को आजादी मिलने के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल की पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। यही कारण है कि वल्लभभाई पटेल की जयंती को देश में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। एवं इन्दिरा प्रियदर्शिनी गाँधी (जन्म उपनाम: नेहरू) (19 नवंबर 1917-31 अक्टूबर 1984) वर्ष 1966 से 1977 तक लगातार 3 पारी के लिए भारत गणराज्य की प्रधानमन्त्री रहीं और उसके बाद चौथी पारी में 1980 से लेकर 1984 में उनकी राजनैतिक हत्या तक भारत की प्रधानमंत्री रहीं। वे भारत की प्रथम और अब तक एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं। इसमें मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमर सिंह बनाफर बलराम चंद्रा ज्ञान सिंह चंद्रा गीता राम  साहू  बोससाय  चंद्रा राजेश लहरे नंदलाल सिदार रामकुमार शास्त्री टेकचंद चंद्रा, सुशीला चंद्रा केदार नाथ खाण्डे अन्नु पलांगे मत्तु चंद्रा सन्तोष लहरे नरायण मनहर  मीरा सिदार अभिषेक सोनी भवानी चंद्रा उमाशंकर चंद्रा सरकार सिंग सिदार दिलचंद सिदार हेमंत चंद्रा नटराज चंद्रा दिल हरण चंद्रा कार्यक्रम में उपस्थित थे
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *