प्रांतीय वॉच

सुपोषित नारायणपुर के लिए अभिनव पहल

Share this
नरसिंग मंडावी/ नारायणपुर : नारायणपुर जिले को कुपोषण से मुक्त करने के लिए चल रहे विभिन्नप प्रयासों के बीच अब स्व सहायता समूहों को मुर्गीपालन से जोड़कर अण्डा उत्पादन का अभिनव प्रयास किया जा रहा है। जिले में 10 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। जिनमें मनरेगा के अंतर्गत निर्मित पोल्ट्री फार्म शेड में पशुधन विकास विभाग के सहयोग से कुक्कुट ईकाईयों का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में भाटपाल एवं हलामीमुंजमेटा के स्व सहायता समूहों को जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव के द्वारा बैकयार्ड कुक्कुट इकाई का वितरण ििकया गया। स्व सहायता समूह के द्वारा उक्त इकाई से मुर्गीपालन कर अण्डा उत्पादन किया जायेगा एवं समीपस्थ आंगनबाड़ियों में विक्रय किया जायेगा। वितरण कार्यक्रम में उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ आरके पड़ौती, जनपद पंचायत नारायणपुर सीईओ श्री घनश्याम जांगड़े कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ दीपेश रावटे उपस्थित थे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *