रायपुर। raipur ठंड को देखते हुए राजधानी रायपुर में स्कूलों school timing के समय में परिवर्तन किया गया है। परिवर्तित समय अनुसार दो पाली में संचालित विद्यालयों में से कनिष्ठ विद्यालयों का समय 8 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक एवं वरिष्ठ विद्यालयों का समय दोपहर 12:30 से सायं 5:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। आज से ही आदेश लागू हो जायेगा। नीचे देखें जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश…
BREAKING NEWS : स्कूलों के समय में हुआ परिवर्तन, आदेश जारी
