प्रांतीय वॉच

 इशहाक कुरैशी के प्रयासों से युवकों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

Share this
बिलासपुर l मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र एवं बिलासपुर नगर पालिका निगम के वार्ड क्रमांक 42 शहीद चंद्रशेखर आज़ाद नगर देवरीखुर्द एवं वार्ड क्रमांक 43 बंशीलाल धृतलहरे नगर के आज़ाद युवा संगठन के 209 सदस्यों को *आजाद युवा संगठन प्रमुख श्री इशहाक कुरैशी एवं योग आयोग सदस्य श्री रविन्द्र सिंह जी के नेतृत्व में माननीय मोहन मरकाम जी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के समक्ष 209 लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की* आज़ाद युवा संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी ने बतलाया किवार्ड 42-43 से हमारे संगठन की 137 लोगों की सूची कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने की बन गई थी और सदस्यता लेने को जा रहे थे तब वार्ड के 72 लोगों ने प्रदेश की भुपेश सरकार के कामकाज एवं पार्टी के रीति नीति से प्रभावित हो कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इस प्रकार 209 लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर *प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी के अलावा श्री अमर जीत चावला जी प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री संगठन, रविन्द्र सिंह जी योग आयोग सदस्य,* *इशहाक कुरैशी प्रमुख आज़ाद युवा संगठन, श्रीमती उर्वशी पालेकर उपाध्यक्ष आज़ाद युवा संगठन* संतोषी कश्यप,गुंजा रजक,सेवती रजक,इन्द्राणी रजक,चित्ररेखा निर्मलकर,कलिंदरी जायसवाल,शैल बाई नायक,जुग बाई अहिरवार,जीवन सोनी,जया,आदि सैकड़ों लोगों ने सदस्यता ग्रहण की।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *