बिलासपुर l शासकीय बिलासा कन्या महाविद्यालय बिलासपुर के प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा “कोरिलेशन एंड रिग्रेशन एनालिसिस एंड इट्स एप्लीकेशन इन बायोलॉजी” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि डॉ. एन. के. चौरे, प्रमुख वैज्ञानिक इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल महाविद्यालय बिलासपुर ने विषय पर सारगर्भीत व्याख्यान दिया तथा छात्राओं को विश्लेषण प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी दी। जीव विज्ञान के क्षेत्र में इसके अनुप्रयोग एवं उपयोगिता को उदाहरण के माध्यम से छात्राओं को समझाया। दुसरे सत्र में छात्राओं से अभ्यास कराया गया एवं उनकी समस्याओं का समाधान किया गया। इस कार्यशाला में छात्राएँ, शोधार्थी, प्राणीशास्त्र, गृह विज्ञान एवं भूगोल विभाग के प्राध्यापक उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ. एस. आर. कमलेश ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं का उत्साह वर्धन किया ।
शासकीय बिलासा कन्या महाविद्यालय मे एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
