जगदलपुर। साइबर ठगों की जद में आम लोगों के साथ ही अब वीआईपी भी आते जा रहे हैं। पिछले एक साल में ठगों ने देशभर के 9103 लोगों से 60 हजार 414 करोड़ रुपए ठगे हैं। जबकि पहले ठगी का शिकार होने वाले लोगों की संख्या कम होती थी। वर्ष 2020-21 में देशभर में 7359 लोगों से ही ठगी हुई थी।
हाल ही में जगदलपुर विधायक और संसदीय सचिव रेखचंद जैन का सामने आया है। उनकी इंस्टाग्राम आईडी को साइबर ठगों ने हैक कर ली। इसके बाद साइबर फ्रॉड जैन के फॉलोवर्स को मैसेज भेजकर पैसे की डिमांड( demand) करने लगा।
जागरूक लोगों ने इसकी सूचना तत्काल विधायक की दी
कुछ जागरूक लोगों ने इसकी सूचना तत्काल विधायक जैन को दी। जैन ने सूचना मिलते ही तत्काल जगदलपुर के साइबर सेल में मामले की शिकायत की और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की कि अगर इस तरह का कोई भी मैसेज उन तक पहुंचे तो इसे सही ना माना जाए और इंस्टाग्राम की आईडी पर इसे रिपोर्ट करें।