रायपुर। PRSU Exam Form Date : प्रदेश के अभ्यार्थियों के लिए एक जरुरी खबर हैं। दरअसल पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 7 जनवरी है। विलंब शुल्क के साथ छात्र फार्म जमा कर सकते हैं। रविवि परीक्षा के लिए करीब 1.60 लाख आवेदन मिल चुके हैं। वार्षिक परीक्षा मार्च के पहले हफ्ते से शुरू होगी।
इसकी समय सारणी जल्द जारी की जाएगी। विवि के अफसरों का कहना है कि विलंब शुल्क के साथ आवेदन की आखिरी तारीख 31 दिसंबर थी। लेकिन छात्रों की संख्या कम होने – की वजह से तारीख बढ़ाकर 7 जनवरी कर दी गई थी। इस बीच कई छात्रों को आवेदन जमा करने का मौका मिल गया। विवि प्रशासन ने तय कर दिया है कि अब दोबारा फार्म भरने का अवसर नहीं दिया जाएगा।
वार्षिक परीक्षा की समय- सारणी अगले सप्ताह जारी की जाएगी। विश्वविद्यालय में अभी सेमेस्टर एग्जाम जारी है। कोरोना की वजह से तीन साल बाद अब सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटरों में जाकर परीक्षा देनी है। यही वजह है कि पिछले साल के तुलना में विश्वविद्यालय की परीक्षा में छात्रों की संख्या कम हुई हैं।