बालोद : जिले के ग्राम सिवनी में डेढ़ वर्षीय मासूम को सिगरेट से दागने वाले आरक्षक अविनाश राय को जिला पुलिस की टीम ने भिलाई के एक निजी लॉज से गिरफ्तार किया है. आरक्षक लॉज में छिपा हुआ बैठा था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरक्षक से थाने में पूछताछ की जा रही है. आरोपी आरक्षक अविनाश राय के खिलाफ डीजीपी डीएम अवस्थी ने कार्रवाई के आदेश जारी किए थे. अवस्थी ने तत्काल आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार करने और जांच के बाद सेवा से बर्खास्त करने के आदेश जारी किए थे. आरोपी ने नशे की हालत में डेढ़ साल की बच्ची को पापा न बोलने पर सिगरेट से दाग दिया था. बालोद पुलिस की टीम ने मासूम के घर में जाकर उसकी मां से बयान लिया. घर में भी जांच की जा रही है. घर में सिगरेट के टुकड़े भी बिखरे हुए पड़े थे. मासूम की हालत काफी खराब हो चुकी है. चेहरे सहित पूरे शरीर पर सिगरेट से दागने के निशान दिख रहे हैं. बालोद जिला पुलिस की टीम से अर्जुंदा थाने के निरीक्षक कुमार गौरव साहू, बालोद थाने के उपनिरीक्षक शिशिर पांडे सहित अन्य स्टाफ बीती रात से आरोपी की तलाश में जुटे थे. सुबह उन्हें आरोपी की जानकारी मिली और एक लॉज से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी आरक्षक अपने वाहन को मासूम के घर छोड़कर उसकी मां की गाड़ी लेकर फरार हो गया था. आरक्षक अविनाश राय ने अपनी मकान मालकिन की डेढ़ साल की बच्ची को सिगरेट से दाग दिया था. आरोपी आरक्षक अविनाश राय के खिलाफ डीजीपी डीएम अवस्थी ने कार्रवाई का आदेश जारी कर दिए हैं. बालोद जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत पोर्ते, उप पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा, थाना प्रभारी जीएस ठाकुर, थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू सहित पुलिस के अन्य अधिकारी-कर्मचारी केस की जांच में जुटे हुए हैं.
डेढ़ साल की बच्ची को सिगरेट से दागा, आरोपी गिरफ्तार, जांच के बाद हो सकती है बर्खास्तगी की कार्रवाई
