बालकृष्ण मिश्रा / सुकमा | सुकमा में आज 31 अक्टूबर को तड़के सुबह सीआरपीएफ कैम्प में जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है, मृतक जवान रोहित कमलकांता ने आज तड़के अपने कैंप में अपनी ही सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली । बताया जाता है कि गोली की आवाज सुनकर साथी जवान मौके पर पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इधर घटना की सूचना सुकमा पुलिस को दे दी गयी है। जवान ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया, ये अभी सपष्ट नहीं हो पाया है, फिलहाल जांच जारी है।
सीआरपीएफ कैम्प में जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, कारण अभी स्पष्ट नहीं
