रायपुर वॉच

CG FILM DHAMAKA : अनुज शर्मा की धमाकेदार फिल्म ‘मोर यार सुपरस्टार’ आज सिनेमा घरों होगी रिलीज…

Share this

रायपुर। CG FILM DHAMAKA : छत्तीसगढ़ी फिल्मों के बादशाह कहें या सुपरस्टार दोनों ही अभिनेता अनुज शर्मा पर फिट बैठते हैं। अनुज शर्मा आज पूरे छत्तीसगढ़ में अपनी अदाकारी को लेकर अलग ही पहचाने जाते हैं। इसके अलावा वे काफी अच्छा गाना भी गाते हैं। मोर छइयां भुईयां से साल 2000 से शुरू हुआ अनुज शर्मा का फिल्मी सफर लगातार जारी है। इसी कड़ी में उनकी एक और फिल्म मोर यार सुपरस्टार जल्द ही बड़े परदे पर धमाल मचाने आ रही है। फिल्म मोर यार सुपरस्टार आज रिलीज होने जा रही है। यानी साल 2023 के छत्तीसगढ़ी फिल्मों का खाता सुपरस्टार अनुज शर्मा से खुलने जा रहा है।और ट्रैलर तो ऐसा कि आप देखकर ही कह उठेंगे- भई वाह! ये फिल्म तो सुपरहिट है, कहने को मजबूर हो जायेंगें।

इस फिल्म में अनुज शर्मा अपनी अदाकारी के साथ एक नया ही प्रयोग करने जा रहे हैं। जी हां, इस फिल्म में वे हकला का रोल निभाने वाले हैं। और उनकी कॉमेडी वाला रोल देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे होंगे।

आपको बता दें कि अमारा स्टुडियो की प्रस्तुति मोर यार सुपरस्टार रमेश राउत की फिल्म है। फिल्म के निर्माता नवीन भंडारी हैं। वहीं फिल्म के डॉयलॉग जानसन अरूण, म्जूजिक अभिजीत मजूमदार और एडिटिंग मानस कुमार साहू का है। बता दें यह फिल्म भी जनता को काफी ज्यादा पसंद आ सकता क्योंकि अनुज शर्मा जाने माने अभिनेता है और कोविड के बाद पहले फिल्म पर्दे में देखने को जनता को मिलेंगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *