बलरामपुर (आफताब आलम)। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशन एवं अध्यक्ष / जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रामानुजगंज सिराजुद्दीन कुरैशी के मार्गदर्शन में श्रीमती रेशमा बैरागी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज के द्वारा जेल समीक्षा दिवस के अवसर पर जिला जेल रामानुजगंज का भ्रमण किया गया। उक्त भ्रमण में श्रीमती रेशमा बैरागी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज के द्वारा प्रत्येक बैरक में भ्रमण कर जेल में निरूद्ध बंदियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना एवं निराकरण हेतु संबंधितों को निदेर्शित किया। उन्होनें इस क्षेत्र में ठंडी के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक बैरक में गर्म विस्तर एवं कैदियों के गर्म कपड़े व बंदियो को मिलने वाली भोजन के साथ ठंड से बचाव के अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
पूर्व में समय-समय पर अध्यक्ष / जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रामानुजगंज, सिराजुद्दीन कुरैशी के द्वारा जिला जेल रामानुजगंज में शिविर के माध्यम से समस्त बंदियों को अपने शारीरिक एवं बौद्धिक विकास हेतु प्रेरित किया गया था। विदित हो कि पूर्व में अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश के द्वारा जिला जेल रामानुजगंज में लाईब्रेरी के साथ महापुरूषों की पुस्तके धर्मग्रंथों एवं खेल सामग्री की व्यवस्था करायी गयी थी।
जिनसे आज जेल के अधिकांश बंदी अपना समय खेल, पठन व अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेकर शांतिपूर्वक अपना समय व्यतीत कर रहे है, आज भ्रमण के दौरान जेल के समस्त बंदियों को महापुरूषों की पुस्तके, धर्मग्रंथों के साथ चेस, कैरम एवं लूडो खेलते पाया गया। अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि ज्यादात्तर बंदी अब अपना समय खेल, पठन व अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेकर अपने शारीरिक एवं बौद्धिक स्थिति को परिवर्तित कर रहे है।
रेशमी बैरागी ने जिला जेल रामानुजगंज का किया भ्रमण
