रायपुर। बाल आश्रम रायपुर में रहने वाले बच्चों एवं कर्मचारियों के साथ वाणिज्य,उद्योग व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने केक काट कर अपना जन्मदिन सादगी के साथ मनाया । बच्चों एवं कर्मचारियों को उन्होने न केवल मिठाई व खाना परोसा बल्कि स्वंय भी बैठकर उनके साथ भोजन किया। काफी देर वे बाल आश्रम में रहे और बच्चों के साथ बातचीत कर उनकी गतिविधियों से अवगत हुए। बाल आश्रम परिवार की ओर से श्री अजय तिवारी,श्री श्रीमाल व अन्य सदस्यों ने लखमा को पुष्प गुच्छ भेंटकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
बाल आश्रम में बच्चों के साथ लखमा ने मनाया जन्मदिन
