बिलासपुर (कमलेश लव्हात्रे)। सम्यक बौद्ध विहार प्रागण में नव वर्ष 2023 पर सभी उपस्थित बौद्ध उपासको ने नव वर्ष की शुभकामनाएं व बधाइयां आपस मे में दी ।साथ ही सौर दिवस की भी बधाइयां आपस एक दूसरे को दी । आयु आशा वासनिक ने विहार में शौर्य दिवस का आयोजन किया । सभी ने पुष्प से उन वीरो को नमन किया । जिन्होंने पेशवा ओ को अग्रेजो की तरफ से लड़कर परास्त किया। सतीश बोरकर जी ने बताया कि पेशवा के 28000 सैनिकों को महार 500 सैनिकों को परास्त किया । इस गौरव शाली इतिहास को याद रखना है। डॉ बाबासाहब आम्बेडकर जी भीमा कोरेगांव में 1 जनवरी शौर्य दिवस के दिन विजय स्तंभ को नमन करने जाते थे। संविधान चौक में भीम सेवा समिति ने संविधान को नमन कर प्रेमबल को माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया । इस अवसर पर सितेन्द्र गजभिए , दीपा लोखंडे, बी आर रंगारी, लोकेश विपिन, नितेश दीनदयाल, उज्जय चौहान, नंद लाल रंगारी आदि उपस्थित रहे है।
संविधान चौक में शौर्य दिवस पर वीर शहीदों को किया गया याद
