प्रांतीय वॉच

संविधान चौक में शौर्य दिवस पर वीर शहीदों को किया गया याद

Share this

बिलासपुर (कमलेश लव्हात्रे)। सम्यक बौद्ध विहार प्रागण में नव वर्ष 2023 पर सभी उपस्थित बौद्ध उपासको ने नव वर्ष की शुभकामनाएं व बधाइयां आपस मे में दी ।साथ ही सौर दिवस की भी बधाइयां आपस एक दूसरे को दी । आयु आशा वासनिक ने विहार में शौर्य दिवस का आयोजन किया । सभी ने पुष्प से उन वीरो को नमन किया । जिन्होंने पेशवा ओ को अग्रेजो की तरफ से लड़कर परास्त किया। सतीश बोरकर जी ने बताया कि पेशवा के 28000 सैनिकों को महार 500 सैनिकों को परास्त किया । इस गौरव शाली इतिहास को याद रखना है। डॉ बाबासाहब आम्बेडकर जी भीमा कोरेगांव में 1 जनवरी शौर्य दिवस के दिन विजय स्तंभ को नमन करने जाते थे। संविधान चौक में भीम सेवा समिति ने संविधान को नमन कर प्रेमबल को माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया । इस अवसर पर सितेन्द्र गजभिए , दीपा लोखंडे, बी आर रंगारी, लोकेश विपिन, नितेश दीनदयाल, उज्जय चौहान, नंद लाल रंगारी आदि उपस्थित रहे है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *