प्रांतीय वॉच

अब दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ेगा वैदिक महाविद्यालय : कुलपति मीणा

Share this

इग्नू के कुलपति मीणा एक दिवसीय प्रवास पर, पहुंचे वैदिक कॉलेज
बिलासपुर/सीपत (कमलेश लव्हात्रे)। विश्व के सबसे बड़े विश्वविद्यालय इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो एमएन मीणा एक दिवसीय प्रवास पर वैदिक महाविद्यालय सीपत पहुंचे। जहां वैदिक महाविद्यालय के चेयरमेन द्वारिकेश पांडेय सहित महाविद्यालय परिवार ने गुलदस्ता देकर आत्मीय स्वागत किया। इसके बाद कुलपति प्रो मीणा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति जिसे 2030 तक पूरे देश मे लागू किया जाना है उसी क्रम इग्नू ने द्वि स्नातक (डबल डिग्री) प्राप्त करने की जानकारी दी। जिसमे कोई भी छात्र एक ही समय मे दो भिन्न विषयो में स्नातक की डिग्री हासिल कर सकेंगे। वैदिक महाविद्यालय सीपत में भी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2030 के अनुरूप अब अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में इग्नू के अध्ययन केंद्र के रूप में वैदिक कॉलेज कार्य करेगी। जिसमे वनांचल सहित सीपत क्षेत्र के विद्यार्थी दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से विभिन्न रोजगार उन्मुखी शिक्षा प्राप्त कर क्षेत्र व राष्ट्र की प्रगति में योगदान कर सकेंगे। कुलपति प्रो मीणा ने वैदिक महाविद्यालय परिवार को अपनी शुभकामना दी है व भविष्य में पुनः आगमन के लिए सहमति जताई । इस अवसर पर संस्था के सीईओ अभिनय शुक्ला सचिव अशोक श्रीवास हिमांशु गुप्ता संत कुमार रात्रे सहित सभी प्राध्यापको ने उनका अभिनन्दन किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *