जशपुर। जशपुर से ऐसा मामला सामने आया है जहां पर अपने दीदी के ऊपर हो रहे अत्याचार को देख भाई हुआ आगबबूला। जहाँ जीजा ने दीदी को मार रहा था। गुस्साए साला ने जीजा के ऊपर कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दिया। इस मामले में पुलिस ने 16 वर्षीय बालक को हिरासत में लेकर बाल संप्रेषण गृह भेज दिया है। घटना थाना सन्ना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक- सन्ना क्षेत्र में 30 वर्षीय महिला का 1 जनवरी को अपने पति के साथ विवाद हुआ था। विवाद के दौरान आरोपी पति उसे हाथ मुक्के से मारने लगा। पीड़िता अपने आप को बचाने के लिए पास में रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहां चली गई। यहां पर आरोपी पति भी आ गया और घर से पत्नी को निकालकर फिर से मारपीट करने लगा।
घटना के दौरान पीड़ित महिला का छोटा भाई भी मौजूद था। बहन को मार खाता देख वो अपने जीजा को ऐसा करने से रोकने लगा। जीजा ने जब बात नहीं मानी और पत्नी को पिटता रहा, तो नाबालिग लड़के ने पास रखे कुल्हाड़ी से अपने जीजा की कनपटी और गले में हमला कर दिया। इस हमले में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी बालक को हिरासत में लेकर बाल संप्रेशण ग्रह भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस ने हत्या में उपयोग की गई कुल्हाड़ी को भी जब्त कर लिया है।