प्रांतीय वॉच

CG Job Alert : सुनहरा मौका, आंगनबाड़ी केंद्रों में रिक्त पदों पर होगी भर्ती, पढ़े डिटेल्स

Share this

कोरबा। एकीकृत बाल विकास परियोजना अंतर्गत बरपाली एवं करतला परियोजना के आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है।

परियोजना बरपाली अंतर्गत 18 एवं परियोजना करतला अंतर्गत 10 रिक्त पदों में भर्ती के लिए आवेदन 11 जनवरी 2023 तक मंगाये गये हैं।

इन पदों पर भर्ती ( post) 

बरपाली परियोजना के अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 09, मिनी कार्यकर्ता के 01 और सहायिका के 05 पदों तथा करतला परियोजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 04 एवं आंगनबाड़ी सहायिका के 06 रिक्त पदों में भर्ती के लिए आवेदन मंगाया गया है।

निर्धारित तिथि तक कार्यालयीन समय में सीधे जमा

संबंधित क्षेत्र के आवेदिकाएं आवेदन निर्धारित प्रारूप में कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बरपाली और कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना करतला में निर्धारित तिथि तक कार्यालयीन समय में सीधे जमा कर सकते हैं।

आयु सीमा ( age limit) 

आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मिनीकार्यकर्ता पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं अथवा ग्यारहवीं बोर्ड उत्तीर्ण है। इसी प्रकार आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं बोर्ड उत्तीर्ण है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *