रायपुर वॉच

पंचायत उप चुनाव: नौ पदों के लिए 27 उम्मीदवार मैदान में, 9 जनवरी को होगा मतदान

Share this

रायपुर। जिले में पंचायत उप चुनावों में 9 पदों के लिए 27 उम्मीदवार मैदान में है। जिले में खाली पंचायत प्रतिनिधियों के पदों को भरने के लिए उप चुनाव 9 जनवरी को होगा। चारों विकासखंडो में पंचायत स्तर पर 21 प्रतिनिधियों के पद खाली है। इनमें 15 पंच, 5 सरपंच और 1 जनपद सदस्य का पद शामिल है।

इन खाली पदों पर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की प्रक्रिया की जा रही है। तय निर्वाचन कार्यक्रम के तहत नामांकन दाखिल करने के तिथि तक 4 पंच और 1 सरपंच पद के लिए किसी भी अभ्यर्थी ने पर्चा नही भरा। पंच के 7 पदों पर अभ्यर्थियों का निर्विरोध निर्वाचन होना सुनिश्चित हो गया है। इसके साथ ही एक जनपद सदस्य, 4 सरपंच और 4 पंच पदों के लिए मतदान होना भी निश्चित है।

स्थानीय निर्वाचन प्रभारी सिम्मी नाहिद ने बताया कि तिल्दा जनपद पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र 24 से 2 उम्मीदवार मैदान में है। इसी तरह आरंग विकासखंड की ग्राम पंचायत गौरभाठ में सरपंच पद के लिए 2 उम्मीदवार, ग्राम पंचायत भिलाई और चपरीद में सरपंच पद के लिए 5-5 उम्मीदवार तथा अभनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत सातपारा में सरपंच पद के लिए चार प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे है। आरंग विकासखंड की खौली ग्राम पंचायत के वार्ड नं 7 में पंच पद के लिए 2 और अभनपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत पिपरौद में वार्ड पंच पद के लिए 2 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है। धरसीवां विकासखंड की ग्राम पंचायत छपोरा के वार्ड नं 10 से पंच पद के लिए 3 और टेमरी ग्राम पंचायत में वार्ड नं 13 से पंच पद के लिए 2 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है।

नाहिद ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022 के तय कार्यक्रम अनुसार जिले में चार पंच पदो, चार सरपंच पदों और एक जनपद सदस्य पद के लिए 9 जनवरी को वोट डाले जाएंगे। इन पदों के लिए मतदान सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा। मतदान समाप्ति के बाद यदि जरूरी हुआ तो मतगणना मुख्यालय में होगी। इन निर्वाचनों के लिए कुल 09 रूट निर्धारित किये गए है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा ज्योति गुगेल, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छ.ग.राज्य कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *