अवैध ईंट भट्टों की सुध लेने की भी फुर्सत नहीं है जिला खनिज अधिकारी को
आफताब आलम
बलरामपुर/ बलरामपुर जिला मुख्यालय के नगर पालिका परिषद बलरामपुर वार्ड क्रमांक 13 में अवैध ईट भट्ठा लगाकर खुलेआम अवैध भवन निर्माण जोरों पर चल रहा है जिसकी सुध लेने की फुर्सत जिला खनिज अधिकारी और ना ही नगर पालिका परिषद बलरामपुर को है |
जिले में खनिज विभाग के सेटिंग से राजस्व का हर महीने करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहै है, अवैध रेत उत्खनन नदियों से निरंतर जारी है, वहीं अवैध ईट भट्ठा लगाकर खुलेआम अवैध भवन निर्माण जोरों से नगरपालिका में चल रहा है,जिला मुख्यालय में बैठे जिला खनिज अधिकारी के नाक के नीचे अवैध निर्माण,अवैध ईंट भट्ठा का खेल जारी है, जिस पर जिला खनिज अधिकारी का संरक्षण बना हुआ है |
अब देखने वाली बात यह है कि क्या जिला प्रशासन हो रहे अवैध निर्माण तथा अवैध ईट भट्टों का जो खेल जिला मुख्यालय के नाक के नीचे चल रहे हैं उस पर अंकुश लगा पाती भी है या नहीं।