मलिकार्जुन ट्रेडिंग एंड सर्विसेज लिमिटेड कंपनी के मुख्य डायरेक्टर अर्जुन गोप झारखंड निवासी को बलरामपुर पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है |
आफताब आलम
बलरामपुर/ बलरामपुर जिले में फाइनेंस कंपनी के नाम पर ठगी करने वाला फरार मुख्य आरोपी को बलरामपुर पुलिस ने पकड़ते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है |
आपको बता दें कि फाइनेंस कंपनी का ठगी करने वाला मुख्य आरोपी अर्जुन गोप जो झारखंड गुमला का रहने वाला है,जिसके पाँच सहयोगियों को विगत दिनों बलरामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था, वहीं मुख्य आरोपी अर्जुन गोप फरार चल रहा था, आज फरार आरोपी को बलरामपुर पुलिस ने पकड़ते हुए न्यायिक रिमांड में जेल भेजा है |
आरोपी अर्जुन गोप से एक लाख नगद व कंपनी के पैसे से खरीदा गया मोबाइल जप्त तथा पूर्व में दरिमा पुलिस अंबिकापुर के द्वारा 8 नवंबर 2022 को जप्त किया गया कंपनी के पैसे से अपने पत्नी संगीता के नाम से खरीदा गया हुंडई कार जप्त में शुमार किया गया है |
आरोपी अर्जुन गोप के विरुद्ध बलरामपुर थाने में अपराध क्रमांक 262/2022 धारा 420 120 बी भारतीय दंड विधि दर्ज किया गया है |
आपको बताते चलें कि विगत दिनों मनोज कुमार पिता कवल दास निवासी बसकेपी थाना बलरामपुर जिला बलरामपुर रामानुजगंज के द्वारा थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि अर्जुन गोप निवासी गुमला झारखंड के द्वारा मलिकार्जुन ट्रेडिंग एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम से कंपनी का संचालन करता है, आवेदक की मुलाकात चंदेश्वर तिग्गा के माध्यम से हुआ था, जिसके द्वारा कंपनी के बारे में बताया कि कोई भी यदि इस कंपनी से फाइनेंस करा कर गाड़ी लेना चाहता है तो मुझे बताएगा मुझे एजेंटों की भी आवश्यकता है मैं ग्राहकों से 2 पहिया चार पहिया वाहन खरीदने पर 60% राशि वाहन के दाम का लेकर उन्हें गाड़ी फाइनेंस करा देता हूं शेष 40% की राशि कंपनी सब्सिडी देते हुए क़िस्त पटाएगी वही एजेंटों को दो पहिया में ₹3000 तथा चार पहिया वाहन में 10 से ₹15000 प्रति गाड़ी कमीशन दिया जाता है |
आवेदक इनके झांसे में आकर करीब 42 ग्राहकों का लगभग 40 लाख रुपए अपने बैंक खाता में आरोपी अर्जुन गोप ले चुका है, और अब ग्राहकों के खरीदे वाहन का ईएमआई नहीं पटा रहा है, जो धोखाधड़ी कर भागते हुए फरार चल रहा था, को आवेदक के रिपोर्ट पर विवेचना में ले लिया गया, आरोपियों को गिरफ्तार करने पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन प्रशांत कतलम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक के कुशल मार्गदर्शन में टीम गठित कर प्रकरण के फरार आरोपी की तलाश की जा रही थी,फरार चार आरोपियों को 22 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है,वही आज मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है |
इन फरार आरोपियों को पकड़ने में साइबर सेल बलरामपुर पुलिस टीम बलरामपुर के द्वारा गुमला झारखंड से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है, आरोपी की गिरफ्तारी बलरामपुर प्रभारी निरीक्षक थाना प्रभारी बलरामपुर उप निरीक्षक मनोज सिंह, साइबर सेल मंगल सिंह,आरक्षक शिव शंकर सिंह, आरक्षक अंकित कुमार पांडे, महिला आरक्षक सूरज पतिया की भूमिका अहम रही है ।