कुसमी(फिरदौस आलम)-कुसमी विकासखंड के ग्राम जमीरा में सीएमडीसी कम्पनी द्वारा बाक्साइड खधान खोले जाने का जमीरा पाठ के ग्रामीणों ने विरोध करते हुए अनुवीभागिय अधिकारी राजस्व कुसमी के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है |
आपको बता दें कि विगत दिनों सीएमडीसी कंपनी के द्वारा कुसमी विकासखंड के जमीरा ग्राम में बॉक्साइट खदान खोले जाने को लेकर ग्राम वासियों के समक्ष सीएमडीसी कंपनी का द्वारा जन सुनवाई रखा गया था, जिसमें ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध करते हुए ग्राम जमीरा में बॉक्साइट खदान नहीं खोले जाने का मांग किया था, जिसके बावजूद ग्रामीणों के सम्मती नहीं होने के बाद भी सीएमडीसी कंपनी के द्वारा ग्राम जमीरा में बॉक्साइट खदान खोले जाने का प्लानिंग कर लिया गया है |
ग्राम जमीरा के ग्रामीणों ने आज हजारों की संख्या में एकत्रित होकर लिखित ज्ञापन राज्यपाल के नाम एसडीएम कुसमी को सौंपते हुए बॉक्साइट खदान पर रोक लगाने की मांग की है |
वहीं भाजपा नेता कुसमी आनंद जायसवाल ने भी ग्रामीणों के विरोध में सहमति जताते हुए ग्राम जमीरा में खदान नहीं खोले जाने का समर्थन किया है
अब देखने वाली बात यह है कि क्या बगैर ग्रामीणों के सहमति का सीएमडीसी कंपनी खदान खोल देती है या राज्यपाल ग्रामीणों के आवेदन पर विचार करते हुए खदान खोले जाने पर रोक लगापाती है |
बॉक्साइट खदान खोले जाने के विरोध में ग्रामीणों ने सौंपा एसडीएम के नाम राज्यपाल को ज्ञापन
