अंबिकापुर। CG NEWS : प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव सरगुजा दौरे पर है। इस दौरान पत्रकार सुशील बखला से जातिगत गाली गलौज व जान से मारने की धमकी के बाद कोतवाली थाना प्रभारी ने द्वेष पूर्वक पत्रकार के खिलाफ आईटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज किया। के मामले में अंबिकापुर के गांधी चौक में पत्रकार पिछले 4 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं.
उनका कहना है की सरकार से एक ही मांग पत्रकारों को दें न्याय ससम्मान। वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सुबह धरने में पहुंचकर अपना समर्थन दिया. साथ ही पत्रकारों के साथ वे कुछ देर धरने पर भी बैठे. उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि पत्रकार के खिलाफ आईटी एक्ट की जो रिपोर्ट दर्ज की गई है, वह नहीं बनती है. उन्होंने जानकारों से भी राय ली. उनका भी कहना है कि पत्रकार के खिलाफ जो आईटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज की गई है वह सही नहीं है।