देश दुनिया वॉच

पुलिस ने सैक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, गुप्त तहखाना से निकली 26 लड़कियां, जिस्म के 4 सौदागर गिरफ्तार…

Share this

मुंबई। CRIME NEWS : पुलिस ने एक और सेक्‍स रैकेट का भंडाफोड़ दिया है. पुल‍िस ने एक घर में विशेष रूप से बनाए गए तहखाने में रखी गई 26 महिलाओं को मुक्त कराया है. जहां से देह व्यापार गिरोह संचालित किया जा रहा था. मामल में 3 महिला समेत एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी के अनुसार, मुंबई पुलिस की समाज सेवा शाखा (एसएसबी) ने भरोसेमंद सूचना के आधार पर मंगलवार को लेमिंगटन रोड इलाके स्थित एक इमारत में नकली ग्राहकों को भेजने के बाद छापा मारा. अधिकारी ने बताया कि छापे के दौरान तीन महिलाओं सहित चार व्यक्तियों को पकड़ायें है. जो कथित रूप से गिरोह चलाने में लिप्त थे, लेकिन उनके दस साथी मौके से फरार हो गए.

उन्होंने कहा कि परिसर की गहन तलाशी के बाद, पुलिस को वहां एक विशेष रूप से बनाया गया तहखाना मिला, जहां 26 महिलाओं को रखा गया था. अधिकारी ने कहा कि छुड़ाए जाने के बाद अलग-अलग राज्यों की रहने वाली महिलाओं ने पुलिस को बताया कि उन्हें जबरन देह व्यापार में धकेला गया. एसएसबी ने बाद में गिरफ्तार किए गए लोगों और बचाई गई महिलाओं को आगे की जांच के लिए डीबी मार्ग पुलिस थाने को सौंप दिया. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *