बिहार के मोतिहारी में आज शाम एक ईंट-भट्ठे की चिमनी में ब्लास्ट हो गया। चिमनी का ऊपरी हिस्सा टूटकर वहां काम कर रहे मजदूरों पर गिर गया। मलबे में 25 लोग दब गए।
घटना रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चंपापुर गांव के पास की है।शुक्रवार शाम अचानक से चिमनी( chimni) का ऊपरी हिस्सा फट कर गिर गया। जैसे ही बामा टूट कर गिरा वैसे ही वहां भगदड़ मच गया, आनन फानन में लोगों को रक्सौल एसआरपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां 5 लोगों की मौत( death) हो गई।