कुसमी/(फिरदौस आलम)कुसमी/ कुसमी विकासखंड अंतर्गत स्वास्थ सुविधा बेहाल है, जिसकी सुध लेने की फुर्सत विभागीय अधिकारी को भी नहीं है |
आपको बता दें कि कुसमी विकासखंड के ग्राम पंचायत सिबिलदाग , ग्रमीण अंचल के हॉस्पिटल कि हालत काफी जर्जर है, हॉस्पिटल में पीने योग्य पानी की ब्यवस्था भी नही है,सोलर सिस्टम लगा हुवा तो है, पर स्विच नही होने से बिजली बहाल नही हो पा रहा है, जिससे बच्चो को भाफ देने में दिकत हो रहा है, तो वही दवाइया जितनी जरूरत है उतना स्वास्थ्य केंद्र को नही मिल पा रहा है |
यह मामले का खुलासा तब हुआ,जब ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर हमारे रिपोर्टर फिरदौस आलम के द्वारा जायजा लिया गया, और कुसमी विकासखंड के ग्राम पंचायत सिविल दाग स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टरों से चर्चा की गई तो मामले का खुलासा हो सका है |
फोटो संलगन