रायगढ़। जिले के ग्राम झलमला के समीप एक ट्रेलर और क्रेटा के आमने-सामने की टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए। इस भयानक हादसे में कार चालक कार में ही बुरी तरह से फंस गया था। दो घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद पुलिस ने कार चालक को निकाला और शव को जिला अस्पताल भिजवाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार- किरोड़ीमल नगर निवासी अतुल तिवारी जो कि राज एसोसिएट का मालिक था और कई कंपनियों में विद्युत ठेके का काम करता था। अपनी क्रेटा कार से झारसुगुड़ा जा रहा था। कनकतुरा जाने वाले मार्ग में झलमला के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर से जा टकराया। अत्यधिक चोट लगने की वजह से घटना स्थल पर उसकी मौत हो गई थी। तीस वर्षीय अतुल जोकि बेहद मिलनसार था और पांच सालों से किरोड़ीमल नगर वार्ड नं०3 में रह कर अपना विद्युत कंस्ट्रक्शन का कार्य करता था।
लाइनअप- सड़कों पर दुर्घटनाओं का कहर इतना बढ़ रहा है कि रोजाना हादसे हो रहे हैं और लोग मौत के मुँह में समा रहे हैं। पुलिस प्रशासन लाख प्रयास कर रही है लेकिन दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है।