बलरामपुर- रामानुजगंज के विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बृहस्पति सिंह ने नगर पालिका बलरामपुर में तीन करोड़ 76 लाख के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
आफताब आलम
बलरामपुर/आपको बता दें कि बलरामपुर जिला मुख्यालय के नगर पालिका परिषद में बलरामपुर- रामानुजगंज विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बृहस्पत सिंह ने तीन करोड़ 76 लाख रुपए के छः निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया है, इस भूमि पूजन अवसर पर नगरपालिका के अध्यक्ष सुंदरमणी मिंज तथा विधायक प्रतिनिधि आफताब आलम मौजूद थे |
भूमि पूजन अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक वृहस्पत सिंह ने कहा कि हमारी सरकार के चार साल बेमिसाल रहा है, बलरामपुर नगरपालिका है,हम चाहते हैं कि आने वाले समय मे जल्द ही नगर निगम बन जाए, नगर के विकास में जितना राशि की जरूरत है हमारी सरकार विकास कार्य के लिए राशि जारी कर रही है, आगे भी जारी करते रहेगी |
वही बलरामपुर के किनारे से रिंग रोड निकाला जा रहा है, ताकि शहर में आवागमन बाधित ना हो, मैं छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं कि उन्होंने बलरामपुर के विकास के लिए निरंतर राशि जारी कर रहे हैं, और हर सम्भव मदद कर रहे हैं |
इस भूमि पूजन अवसर पर बलरामपुर नगर पालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुमित कुमार गुप्ता, नगर पालिका के कर्मचारी, नगर पालिका के पार्षद संजय खाख, पूर्व पार्षद सलीम खान, एल्डर मेन जफर अहमद उर्फ राजन, मनोज गुप्ता, निर्माण कार्य के ठेकेदार रोशन चौरसिया,संजू गुप्ता, नन्हे लाल गुप्ता, एवं नगर के गणमान्य नागरिक हजारों की संख्या में मौजूद थे |

