देश दुनिया वॉच

बलात्कार के जिस आरोपी युवक को पुलिस ने पकड़ा वो निकली महिला, पुलिस हैरान, जाने क्या था पूरा मामला…

Share this

राजस्थान। जयपुर के सिरोह से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पर नाबालिग से बलात्कार करने वाला एक आरोपी भी खुद एक महिला ही है। इस बात की सच्चाई जानने के लिए जब पुलिस ने आरोपी का मेडिकल करवाया तो उसमें जो खुलासे हुए उसे जानकर पुलिस भी हैरान रह गई।

दरसअल, यह पूरा मामला 28 नवम्बर सिरोही का है। एक नाबालिग लड़की ने अपहरण कर दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया था। पीड़ित ने बताया कि मेड़ा निवासी शंकर (25 साल) ने उसका अपहरण कर लिया और दो दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की. लेकिन मेड़ा गांव में शंकर नाम का कोई युवक नहीं मिला। इस पर पुलिस ने फिर पीड़िता से आरोपी का हुलिया पूछा। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को 5 दिसंबर को पकड़ लिया और थाने लेकरआ गए।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी शंकर ने कहा कि वह लड़की को लेकर जरूर गया था लेकिन उसने दुष्कर्म नहीं किया। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की। जिसपर आरोपी ने कहा कि वह दुष्कर्म नहीं कर सकता है क्योंकि वह लड़की है। पुलिस को आरोपी पर विश्वास नहीं हुआ लेकिन लड़का बार-बार इस बात पर अड़ा रहा। उसके बाद पुलिस अधिकारियों ने आरोपी का मेडिकल करवाया। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद सबके होश उड़ गए। जांच में सामने आया कि आरोपी लड़का नहीं औरत है। यहां तक की ये महिला करीब 3 साल पहले एक बच्चे को जन्म दे चुकी है। अब उसकी बेटी तीन साल की हो चुकी है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट लिखाने वाली लड़की और उसके परिजनों से पूछताछ की। जिसके बाद लड़की ने स्वीकार कर लिया कि उसने झूठा आरोप लगाया था। पुलिस ने नाबालिग लड़की का मेडिकल करवाया था, जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है।

आरोपी महिला ने बताया कि उसके माता-पिता की काफी समय पहले ही मौत हो चुकी थी। भाई ने उसे कहीं बेच दिया था। खरीदने वाले ने उससे शादी कर ली। उसकी तीन साल की एक बेटी भी है। पति के छोड़ने पर वह घऱ चलाने के लिए लड़का बनकर रहती थी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *