रायपुर : Raipur News : राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 17 दिसंबर 2022 को “छत्तीसगढ़ गौरव दिवस” (Chhattisgarh Pride Day) मनाने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
5 जनवरी तक भेज सकते है अपनी प्रविष्टियां
इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा ” स्लोगन प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं रील प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए इच्छुक व्यक्तियों को https://www.cgmodel.in पर 5 जनवरी तक अपनी प्रविष्टियां भेजनी होंगी। प्रतियोगिता के लिए विभाग द्वारा तय किए गए विषय हैं – पर्यटन, प्रकृति, आर्किटेक्चर, जन-सुविधाएं, स्वच्छता, शिक्षा, त्यौहार-परम्पराएं, विकास कार्य और शासकीय योजनायें।