प्रांतीय वॉच

केवि चिरिमिरी ने मनाया केंद्रीय विद्यालय संगठन का स्थापना दिवस

Share this

चिरमिरी (भरत मिश्रा) । केंद्रीय विद्यालय चिरिमिरी में केंद्रीय विद्यालय संगठन का 59 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रार्थना सभा में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के नामित अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान एवं विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम की शुरुवाती दौर में मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरांत विद्यालय के शिक्षक योगेश कुमार ने केंद्रीय विद्यालय संगठन के गौरवशाली इतिहास से परिचित करवाया एवं उसके स्थापना,उपलब्धियों, लक्ष्य व शिक्षा के क्षेत्र में स्थापित कीर्तिमानों पर प्रकाश डाला। शिक्षक आशीष मद्धेशिया ने भी केंद्रीय विद्यालय संगठन के बारे में अपना विचार प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि केंद्रीय विद्यालय संगठन जिसका मुख्य उद्देश्य रक्षा तथा अर्द्धसैनिक बलों के कार्मिकों सहित केंद्र सरकार के स्थानांतरणीय कर्मचारियों के बच्चों को शिक्षा के एक समान पाठ्यक्रम के तहत शिक्षा प्रदान कर विद्यालयी शिक्षा को उत्कृष्टता के शिखर पर पहुंचाना है । उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में असीम ऊर्जा होती है। केन्द्रीय विद्यालय संगठन स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को इसके रचनात्मक उपयोग का संकल्प लेना चाहिए।
प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि केन्द्रीय विद्यालय देश का सबसे बड़ा शैक्षिक संगठन है और यहाँ के विद्यालयों में देश के भविष्य का निर्माण होता है । उन्होंने कहा कि हर बच्चा अपने आप में विशिष्ट होता है। उसे स्वयं में छिपी उस प्रतिभा को पहचानकर निखारना होता है। केन्द्रीय विद्यालय इस कार्य में उसकी सहायता करते हैं और उनके अच्छे चरित्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एस.ई.सी.एल चिरमिरी के क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक ध्रुव ज्योति चक्रवर्ती, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक संजय दास, एसओ सिविल प्रभाकर गोलाईट एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहें । इस अवसर पर विद्यालय स्तर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमे छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुती देकर सभी का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मनित किया गया । कार्यक्रम में मंच संचालन सीसीए प्रभारी डॉ विनोता पाण्डेय एवं आभार प्रदर्शन स्नातकोत्तर शिक्षक अखिलेश कुमार दुबे ने की ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *