देश दुनिया वॉच

Bharat Jodo Yatra : भारत जोड़ो का आज 99वां दिन, गोल्या से शुरू हुई आज की पदयात्रा, साथ में कई नेता और कार्यकर्ता शामिल…

Share this

राजस्थान। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत गोल्या से की। बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पिछले कई दिनों से राजस्थान के अलग-अलग जिलों से निकल रही है. बुधवार को ये यात्रा दौसा पहुंच गई जहां पर राहुल गांधी ने एक बार फिर RSS और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. अब उनके निशाने पर बीजेपी तो रही ही, लेकिन साथ-साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा भी आ गए. एक नुकड़ सभा के दौरान डोटसरा ने राहुल की तुलना महात्मा गांधी से कर दी थी, इसी बात से कांग्रेस नेता नाराज हो गए.

गोविंदसिंह डोटासरा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि जिस तरह से अंग्रेजों के खिलाफ महात्मा गांधी ने संघर्ष किया था, अब राहुल गांधी भी उसी तर्ज पर संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी को प्रदेश अध्यक्ष की तारीफ रास नहीं आई. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत में दो टूक कह दिया कि कोई भी उनकी तुलना महात्मा गांधी से नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि महात्मा गाधी एक महान शख्सियत थे, उन्होंने तो अपनी पूरी जिंदगी देश को आजाद करवाने के लिए निकाल दी, उन्होने 10-12 साल जेल में भी काटे. ऐसे में उनसे मेरी तुलना बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए. अब राहुल गांधी सिर्फ यहीं पर नहीं रुके. उन्होंने अपने बयान में आगे ये भी कह दिया कि कांग्रेस नेताओं को हर मीटिंग में इस बात का जिक्र नहीं करना चाहिए कि राजीव गांधी, इंदिरा गांधी, जवाहर लाल नेहरू ने क्या काम किया, जो किया अच्छा किया. लेकिन हमे जनता को ये बताना चाहिए हम उनके लिए क्या करने वाले हैं.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *