प्रांतीय वॉच

कांग्रेस प्रवक्ता जेबा कुरैशी ने प्रेस विज्ञप्ति जाहिर करते हुए कहा – आज हमारे इस भारत देश में जो राहुल गांधी का बहुत ही सराहनीय कार्य चल रहा है

Share this

दल्ली राजहरा इमरान/ मुस्ताक:- कांग्रेस प्रवक्ता जेबा कुरैशी जी ने प्रेस विज्ञप्ति जाहिर करते हुए कहा,,
आज हमारे इस भारत देश में जो राहुल गांधी का बहुत ही सराहनीय कार्य चल रहा है “भारत जोड़ो यात्रा” का
हमारे देश में जो नफरत लोगों के दिल और दिमाग में कूट-कूट कर भर दी गई थी, जातियों को लेकर वाद -विवाद बढ़ गया था।
इसीलिए आज राहुल गांधी ने बहुत ही बेहतरीन नारा लगाकर देश के लोगों को यह संदेश दे रहे है की “नफरत छोड़ो भारत जोड़ो”।
आज देश की हर एक महिला को जरूरत है अपने अधिकार की,, और सम्मान की।
यह लड़ाई हर एक युवाओं की है, बुजुर्ग की है, हर एक महिलाओं की है, इस नफरत को खत्म करो और देश में भाईचारे का पैगाम लाओ।
कांग्रेस प्रवक्ता जेबा कुरैशी जी ने कहां आज गुजरात में मोरबी पुल हादसे में जो 150 सौ लोगों की मृत्यु हुई है,75 घायल हुए हैं और 50 लोग लापता हैं,, यह सब केंद्र मैं बैठी सरकार की लापरवाही है।आज जो केंद्र की सरकार ने 200000 करोड़ रुपए मरम्मत कराने का ठेका उस कंपनी को दिया था जो कंपनी घड़ी और पंखा बनाती है,, ना कि कभी सुना है पुल बनाई है या कोई कंस्ट्रक्शन का काम की है,, बीजेपी की सरकार जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है।कांग्रेस प्रवक्ता जेबा कुरैशी जी ने अपने इस देश के लिए बहुत ही बेहतरीन लाइन कही है:-

“हाथों में गीता रखेंगे,
सीने में कुरान रखेंगे,,”

“मेल बढ़ाए जो ,भाईचारे का
वही ईमान रखेंगे”,,

“काबा भी होगा,, काशी भी होगा
सबसे पहले हमारी नजरों में हिंदुस्तान होगा”!!

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *