(भाटापारा ब्यूरो) गोपाल शर्मा | विधायक सुनील माहेश्वरी जी ने सिंगारपुर पहुंचकर मावली माता और तरेंगा में महामाई का दर्शन किया। कांग्रेसी गोपाल साहू के निवास एवं विश्रामगृह भाटापारा में जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं की समस्याओं से अवगत होकर उसका निराकरण किया।इस अवसर पर उनके साथ जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि केतुमान साहू , नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील गुप्ता , जनपद सदस्य गन, सरपंच गण, पार्षद गण ,भारी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।कार्यकर्ताओं ने सभी का स्वागत किया।
छाया विधायक सुनील माहेश्वरी ने सिंगारपुर पहुंचकर मावली माता और तरेंगा में महामाई का दर्शन किया।
