प्रांतीय वॉच

CG NEWS : सतनामी समाज द्वारा अभनपुर में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन…

Share this

अभनपुर। सतनामी समाज अभनपुर द्वारा भव्य शोभा यात्रा का आयोजन मुख्य अतिथि प्रदेश के मंत्री शिवकुमार डहरिया और अध्यक्षता के तौर पर विधायक धनेंद्र साहू हुए उपस्थित साथ ही नगर पंचायत अभनपुर में सभी वार्डों के लिए 3 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया।

अभनपुर में सतनामी समाज ने गुरुघासी दास जयंती के उपलक्ष में 13 दिसंबर को हर साल की तरह भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया। जिसमें अभनपुर सतनामी समाज के अध्यक्ष पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राधा कृष्ण टंडन के नेतृत्व में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में पुलिस द्वारा एनएच 30 में ट्रैफिक समस्या को कम करने कई जगहों पर रोड़ डाइवर्ट किया जिसके बाद कई गणमान्य नागरिक इस कार्यक्रम में पहुंच सके. अभनपुर सतनामी समाज द्वारा आयोजित बाबा गुरु घासीदास जी के भव्य शोभायात्रा कार्यक्रम में कल देर शाम मुख्यअतिथि के रूप में नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया व क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू उपस्थित रहे. इस दौरान मंत्री डहरिया ने नगर पंचायत अभनपुर के 3 करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण व भूमिपूजन कियागया। साथ ही साथ विश्राम गृह अभनपुर में 25 लाख रूपये के सांस्कृतिक भवन बनाने की घोषणा भी की। इस दौरान, सीएमओ अभनपुर, थाना प्रभारी अभनपुर सहित नगर के गणमान्य नागरिक व सतनामी समाज के हजारों लोग उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *