रायपुर। कलिंगा यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन प्लेटफार्म कलिंगा प्लस लॉन्च किया है। इस पोर्टल में डिफरेंट फील्ड से संबंधित चार हजार से ज्यादा आर्टिकल अपलोड किए गए हैं। स्कूल- कॉलेज के स्टूडेंट्स के साथ ही प्रोफेशनल्स को करियर गाइडेंस देने और उनकी नॉलेज बढ़ाने के मकसद से ये पोर्टल बनाया गया है। कॉर्पोरेट वल्र्ड में काम करने का सलीका भी सीख सकते हैं: यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. आर श्रीधर ने बताया कि कलिंगा प्लस पर डिफरेंट एग्जाम के मॉक टेस्ट, सेल्फ ग्रूमिंग टिप्स और करियर के ढेरों ऑप्शन की जानकारी है। ये कॉपोरेट जगत में काम करने का तरीका भी सिखाता है। काम कैसे करें, क्या करें और क्या न करें, जैसी जानकारी इसमें दी गई है। अपना स्टार्टअप शुरू करने वाले भी इसकी मदद से बिजनेस ग्रोथ हासिल कर सकते हैं। कलिंगा प्लस में जेईई, नीट, मेट, कैट, क्लैट, सेट, नेट, एनडीए जैसे एग्जाम के मॉक टेस्ट भी सॉल्व कर सकते हैं। इसमें टेक टिप्स, पर्सनल मूल, सफल कैसे हों, अपनी शब्दावली सुधारें, अंग्रेजी में कैसे सुधार करें आदि जानकारी भी उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए पर विजिट कर सकते हैं। कलिंगा प्लस की लॉन्चिंग पर बतौर चीफ गेस्ट एस्थेटिक इेटपुट ओऑ ट्यूट ऑफ डिजाइन के अध्यक्ष और प्रबंध डॉ. नीमचंद सोनार, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बैकिंग, रायपुर के निदेशक विश्वजीत चैतराज, महानिदेशक डॉ. जॉन, कुलसचिव, डॉ. संदीप गांधी मौजूद रहे।
कलिंगा यूनिवर्सिटी ने लॉन्च किया कलिंगा प्लस, इसमें है 4 हजार से ज्यादा आर्टिकल
