प्रांतीय वॉच

नशीले इंजेक्शन के विरुद्ध सरगुजा पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी

Share this

• प्रतिक्षा बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र द्वारा शातिर ड्रग तस्कर को गिर. करने में मिली सफलता।
• आरोपी के कब्जे से 30 नग अवैध मनः प्रभावी नशीला इंजेक्शन किया गया बरामद।

सरगुजा। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेज  राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा  भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक  स्मृतिक राजनाला के नेतृत्व में बस स्टैंड सहायता केंद्र प्रभारी  अभिषेक पाण्डेय एवं उनकी टीम को मुखबीर से सुचना मिली की एक संदेही सफ़ेद रंग के थैला मे नशीला इंजेक्शन रखकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा हैं।

जो पुलिस टीम द्वारा तत्काल संदेही की घेराबंदी कर गौरव पथ रोड से पकड़कर पूछताछ किया गया जो अपना नाम रवि कश्यप साकिन मायापुर अम्बिकापुर का होना बताया, जो गवाहों की उपस्थिति मे संदेही की तलाशी ली गई जो संदेही के कब्जे से एक सफ़ेद रंग के थैला मे रखे Bupranorphine Injection ip 15 नग, एवं Pheniramine Maleate Injection I.P Avil 15 नग, कुल 30 नग नशिला इन्जेक्शन (स्वापक एवं मनः प्रभावी औषधी) कुल जुमला रकम 9000.00 रुपये का जप्त किया गया।

आरोपी से जप्त अवैध मादक पदार्थ नशीले इंजेक्शन के संबंध में पूछताछ करने पर बिक्री करने के उद्देश्य से ग्राहक की तलाश करना स्वीकार किया गया, आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किए जाने पर सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया,

सम्पूर्ण कार्यवाही में बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी श्री अभिषेक पाण्डेय, आरक्षक विमल सिंह, शहबाज खान,अतुल सिंह, इम्तियाज शामिल रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *