रायपुर । विधानसभा में पारित आरक्षण के अनुसार रोस्टर बनाने सरकार ने सामान्य प्रशासन विभाग के ज्वाइंट सिक्रेट्री केडी कुंजाम की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। यह कमेटी जिला, संभाग और राज्य स्तर पर आरक्षण का रोस्टर बनाएगी।
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्यपाल के प्रस्तावित आरक्षण के अनुमोदन के बाद की रोस्टर जारी करने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही नए और पुनर्गठित जिलों से जनसंख्या की जानकारी मंगाई गई है। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह ने बताया कि रोस्टर की प्रारंभिक तैयारी के लिए कमेटी गठित की गई है। जाहिर है, कमेटी कमलप्रीत सिंह के दस्तखत से बनी है।कमेटी का अध्यक्ष केडी कुंजाम को नियुक्त किया गया है, वहीं एमडी दीवान, एम आर ठाकुर, जीएल सांकला और डॉ. अनिल कुमार विरुलकर को सदस्य नियुक्त किया गया है। एम आर ठाकुर को सदस्य सह संयोजक नियुक्त किया गया है।

