जयपुर। भारत जोड़ो यात्रा आज झालावाड़ के खेल संकुल से निकली है, जो देवरी घाटा पहुंचेगी. जहां पर यात्री लंच करेंगे. इसके 3 किलोमीटर आगे कोटा जिले की रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के सुकेत से यात्रा शुरू होगी. 9 किलोमीटर से ज्यादा चलने के बाद हीरिया खेड़ी पहुंचेगी. यहां से भी 17 किलोमीटर आगे रात्रि विश्राम खेल मैदान मोरु कला में होगा।
Bharat Jodo Yatra : भारत जोड़ो यात्रा का 90वां दिन, झालावाड़ के खेल संकुल से शुरू हुई आज की पदयात्रा…
