प्रांतीय वॉच

महिला समूहों के लिए उत्पादों की बिक्री का नया प्लेटफार्म बनेगा सी मार्ट- सीएम भूपेश बघेल

Share this

अम्बिकापुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को राज्य स्तरीय सी-मार्ट का राजधानी रायपुर से वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। अम्बिकापुर के गांधी चौक के पास डाटा सेंटर में संचालित होने वाले क्षेत्रीय सी-मार्ट का संचालन छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के माध्यम से अवनी आयुर्वेदा द्वारा संचालित की जाएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार के मेधावी एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम में अध्ययनरत जिले के 184 छात्रों को 24 लाख 64 हजार रुपए छात्रवृत्ति तथा शहीद महेंद्र कर्मा सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत 49 लाभार्थियों के खाते में 94 लाख 4 हजार रुपये ऑनलाइन अंतरित  किया।

इस अवसर पर वन मंत्री मो. अकबर, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्र सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। राज्य स्तरीय सी-मार्ट का स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि देशी उत्पाद तथा स्व सहायता समूहों के द्वारा उत्पादित सामग्रियों को बिक्री के लिए एक नया प्लेटफार्म देने के लिए जिला एवं संभाग में सी-मार्ट खोले जा रहे है। सी-मार्ट शुरु होने से अपने उत्पादों को रखने तथा मार्केटिंग के लिए समूह की महिलाओं को अब कोई परेशानी नहीं होगी। एक दूसरे सी-मार्ट के बारे में जानकारी भी रहेगी तथा जिस उत्पाद की ज्यादा मांग है उसको सी-मार्ट में रखा जाएगा। सी-मार्ट से ऑनलाइन आर्डर भी ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि इससे महिला उद्यमियों को एक बेहतर प्लेटफार्म तथा उनकी मेहनत को सम्मान भी मिलेगा।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि सी-मार्ट योजना से समूह की महिलाओं की आमदनी बढाने का ठोस कदम है। किसी भी उद्यम को बढाने मात्र से फलीभूत नहीं होती बल्कि उसके विपणन व्यवस्था भी जरूरी है। मुख्यमंत्री ने सी-मार्ट खोलकर विपणन की परेशानी को दूर करने का ठोस कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार के मेधावी छात्रों को आगे बढ़ने के लिए छात्रवृत्ति दी जा रही है।

मुख्यमंत्री ने किया खरीदी के लिए प्रोत्साहित- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समूह की महिलाओं से वर्चुअल माध्यम से रूबरू होते हुए उनसे सीधा संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने जनप्रतिनिधियों को सी-मार्ट से सामान खरीदने प्रोत्साहित किया। बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने हर्बल उत्पाद, महापौर डॉ अजय तिर्की ने बस्तर का काजू, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष अजय बंसल ने आंवला जूस, पार्षद द्वितेन्द्र मिश्रा ने गिफ्ट आइटम खरीदा। इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने सामान खरीदकर राज्य स्तरीय सी-मार्ट की पहली ग्राहक बनी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *