कमलेश लहोतरे
बिलासपुर / बंधवापारा क्षेत्र में क्षेत्रवासियों द्वारा देसी मदिरा दुकान को वहां से दूसरी जगह स्थानांतरित करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं| इस धरने में संजय आयल सिंघानी जोकि बिलासपुर में गांधीजी के नाम से प्रसिद्ध है और शराबबंदी को लेकर लगातार उनका विरोध चालू है जिसके तहत कुछ समय पूर्व वह नेहरू चौक में भी शराबबंदी को लेकर धरने पर बैठे थे| उनसे मिली जानकारी के अनुसार वह 26 तारीख से भूख हड़ताल पर बैठे हैं और समस्त क्षेत्रवासियों का समर्थन उनके साथ है| क्षेत्र वासियों से चर्चा करने पर पता चला की इस देसी मदिरा दुकान को यहां से हटाने के लिए पहले भी शासन प्रशासन से मांग की गई है पर अभी तक कोई कार्यवाही ना होने के पश्चात क्षेत्रवासी ने धरना प्रदर्शन का रास्ता अपनाया हैl गांधीजी के नाम से प्रसिद्ध संजय जी ने कहा कि वह काफी समय से शासन से शराबबंदी को लेकर आंदोलन करते रहे हैं और आगे भी आंदोलन जारी रहेगा| क्षेत्रवासियों ने बताया कि हमेशा यहां अनहोनी घटना होने की आशंका लगी रहती है कुछ घटनाएं पूर्व में छोटी मोटी हुई है| अब क्या प्रशासन किसी बड़ी घटना घटने का इंतजार कर रहा है| ताज्जुब इस बात पर है की महक डेढ़ सौ से 200 मीटर की दूरी पर ही सामने स्कूल है, रोजाना बच्चों समेत अभिभावक वहां से गुजरते हैं और वहां का माहौल देखकर उन्हें मन में बच्चों की सुरक्षा को लेकर के या फिर भविष्य में किसी अनहोनी घटना को लेकर के भय बना रहता है| कलेक्टर को भी इस संबंध में ज्ञापन दिया जा चुका है और क्षेत्र के विधायक से भी इस विषय में क्षेत्रवासियों ने चर्चा की थी जिस पर विधायक ने खुद उनके साथ कलेक्टर के समक्ष जाकर इस शराबबंदी के लिए उचित कार्यवाही करने की मांग करने को कहा था| क्षेत्र के लोग जब विधायक जी से मिलने गए तो वह तो वहां नहीं मिले पर उनके वहां से उन्हें पावती जरूर मिल गई पर इस आंदोलन को आज तीसरा दिन है इसके बावजूद भी विधायक उनसे मिलने नहीं गए हैं जबकि आप पार्टी के नेता वहां लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं| क्षेत्र वासियों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बीते दिन पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल भी धरने में अपना समर्थन देने के उद्देश्य से धरने में जाकर क्षेत्रवासियों से मुलाकात की| क्षेत्र के थाना द्वारा वहां पर सिपाहियों को सुरक्षा के मद्देनजर तैनात किया गया है, अभी तक प्रशासन की ओर से इस धरने को लेकर कोई भी अधिकारी नहीं गया है|
यह तो रहे मदिरा दुकान की बात इसके अलावा भी मदीना दुकान बंद होने के बाद से लेकर सुबह खुलने के पहले तक मदिरा दुकान के समीप ही चोरी छुपे देसी मदिरा बेची जाती है जिसके खिलाफ सरकंडा थाना ने पूर्व में भी कार्यवाही की है पर इस में पूरी तरह से लगाम लगाना लगता है किसी के बस की बात नहीं है| अब देखना यह है कि विधायक जी कब इन क्षेत्रवासियों से मिलने का समय निकालते हैं और प्रशासन की ओर से क्षेत्रवासियों को इस मदिरा दुकान से हो रही असुविधा के मद्देनजर क्या दुकान को स्थानांतरित किया जाता है कि नहीं| क्षेत्रवासियों में किरण धुरी, शकुंतला साहू दीपा शर्मा रुकमणी ठाकुर नारायण गंधर्व द्वारिका वर्मा रामअवतार श्रीवास देवकी श्रीवास माया श्रीवास आदि क्षेत्रवासी उपस्थित थे।