बिलासपुर। Fire News जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित शिवानी आयल मिल में आज दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम व दमकल विभाग की टीम मौके में पहुंच गई है और आग बुझाने का कार्य कर रही है।
बता दें कि शिवानी ऑयल मिल में जहां पर आग लगी। वहां आयल ब्रांड के कई हजार आयल के टीन रखे हुए थे, जिसके कारण आग एकाएक भड़क गई। हालांकि आग लगने की खबर मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है लेकिन उनके लिए भी इस भयंकर आग पर काबू पाना बहुत मुश्किल हो रहा है। आग की लपटें इतनी तेज है कि उसकी आंच काफी दूर तक महसूस की जा रही है।