बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहाँ महामाया थाना क्षेत्र के जंगल में एक प्रेमी जोड़े का पेड़ पर लटका शव मिला है. पुलिस ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की आशंका जताई है.
आज भी समाज में प्रेम-विवाह करने वालों को हिकारत की नजर से देखी जाती है. जब कोई लव मैरिज करने की बात करते हैं तो उसके घर वाले विरोध करना शुरू कर देते हैं. ऐसे में इश्क करने वले मजबूर होकर मौत को गले लगा लेते हैं. ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. बालोद जिले में प्रेमी-प्रेमिका एक-दूजे के होना चाहते थे, लेकिन उनके घर वालों ने विरोध किया तो दोनों ने जहर खाकर जान दे दी.