प्रांतीय वॉच

कोल माफिया ने SECL सुरक्षाकर्मी व अधिकारियों पर किया पथराव,एक सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल

Share this

कोरिया। जिले में कोल माफिया की खौफनाक दबंगई देखने को मिली है। 25 से ज्यादा कोल माफिया ने सब एरिया समेत अधिकारियों और कर्मचारियों को तलवार के साथ अन्य धारदार हथियार लेकर दौड़ाया। मिली जानकारी के मुताबिक 25 से ज्यादा कोल माफिया ने SECL सुरक्षाकर्मी और अधिकारियों पर पथराव किया. कई सुरक्षाकर्मियों को चोटें आई है. एक सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल है।

बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मी को अस्पताल लाया गया है। मौके से चरचा सब एरिया मैनजर सहित कई कर्मचारी भागकर अपनी जान बचाए हैं. चरचा थाना क्षेत्र का मामला है। इलाके में दहशत का माहौल है। अपने ही सरकार के पुलिस व्यवस्था की कार्यप्रणाली के खिलाफ संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव थाने में धरना प्रदर्शन पर बैठी. विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत का कार्यक्रम छोड़कर थाने में अम्बिका सिंहदेव धरने पर बैठी. कोल माफिया की गिरफ्तारी की मांग को लेकर संसदीय सचिव थाने पहुंची।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *