बिलासपुर से सुधीर तिवारी
बिलासपुर के तनमीत छाबड़ा को एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। पिछले करीब एक दशक से तनमीत छाबड़ा छत्तीसगढ़ में एनएसयूआई के सक्रिय सदस्य एवं पिछले 7 वर्षों से जिला अध्यक्ष रहकर एनएसयूआई छात्र संगठन के लिए अपना सराहनीय योगदान दिया है। 2010 में स्कूल यूनिट के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालते हुए एनएसयूआई के छात्र नेता के रूप में काम किया। इसके बाद 2012 को कॉलेज में प्रवेश लेकर उन्होंने सकरी छात्र नेता के रूप में कई महत्वपूर्ण मुद्दे पर काम किया। सन 2014 में एनएसयूआई का जिला अध्यक्ष चुनाव जीत कर चर्चा में आए और लगातार 7 वर्षों तक वह जिला अध्यक्ष बने रहे। 2014 में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष चुनाव रिकॉर्ड मतों से जीतने के बाद राहुल गांधी ने उन्हें शाबाशी देकर प्रोत्साहित किया था। उनकी सफलता को देखते हुए प्रदेश के एनएसयूआई संगठन में उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। तनमीत छाबड़ा ने कहा इस जिम्मेदारी को वह बखूबी निभाएंगे और संगठन को मजबूती प्रदान करने और छात्रों के हितों के लिए संघर्ष करेंगे।