देश दुनिया वॉच

CJI यूयू ललित का आज आखिरी कार्य दिवस, इन 6 बड़े मामलों में सुनाएंगे फैसला

Share this

Supreme Court : भारत के प्रधान न्यायाधीश जस्टिस यूयू ललित मंगलवार यानी आठ नवंबर को रिटायर हो रहे हैं लेकिन आठ नंवबर को गुरु नानक जयंती होने के चलते कोर्ट में छुट्टी रहेगी। लिहाजा जस्टिस यूयू ललित का सुप्रीम कोर्ट में आज अंतिम कार्य दिवस है। उनके आखिरी कार्य दिवस पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से कई अहम मुद्दों पर सुनवाई होनी है। CJI की अध्यक्षता वाली औपचारिक सेरेमोनियल बेंच की कार्यवाही का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। आज जिन अहम फैसलों पर सुनवाई होनी है, उसमें EWS, आम्रपाली आवास योजना, हेंमत सोरन जैसे बड़े केस हैं। CJI यूयू ललित के सेवानिवृत्त होने के बाद उनकी जगह आठ नवंबर को ही दूसरे वरिष्ठतम जज जस्टिस डॉ. डीवाई चंद्रचूड़ देश के अगले मुख्य न्यायाधीश बनेंगे।

सामान्य वर्ग के आर्थिक गरीब को 10 फीसदी आरक्षण दिया जा सकता है या नहीं, इस पर जस्टिस ललित फैसला देंगे। यह आरक्षण संविधान में 103 वां संशोधन के जरिये लाया गया है। इस संशोधन एक्ट, 2019 से संविधान के अनुच्छेद 15 और 16 में उपबंध 6 को जोड़ा गया। इसे असंवैधानिक बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। दूसरा फैसला आम्रपाली आवासीय योजना के खरीदारों को फ्लैट दिलवाने या उनका पैसे देने पर है। शेष चार फैसले सामान्य हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *