प्रांतीय वॉच

Fire Breaks Out at Mall : मैग्नेटो मॉल में लगी भीषण आग, लोगों में मची अफरातफरी, धुआं भरता देख भागने लगे लोग

Share this

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रामा मैग्नेटो माल की तीसरी मंजिल में आग लग गई। धुआं निकलते देखकर लोगों में भगदड़ मच गई। दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।

जानकारी के अनुसार, बिलासपुर ( bilaspur ) श्रीकांत वर्मा मार्ग के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक में रामा मैग्नेटो मॉल है। मैग्नेटो मॉल के तीसरी मंजिल में फूड प्लाजा के किचन में अचानक धुआं हो गया। यह धुआं कुछ ही देर में मॉल( mall) से बाहर उठने लगा। इसके बाद आग लगने का पता लगते ही मॉल प्रबंधन अपने कर्मचारियों को लेकर तीसरे मंजिल पर पहुंच गए। वहां जाते ही आग लगने की जानकारी हुई। इसके बाद मॉल के स्टाफ( staff) भी लोगों को बाहर निकालने के लिए मशक्कत करते रहे।

दिवाली( diwali) के दीयों से आग लगने की आशंका

ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इन्हीं दीयों के कारण आग लगी होगी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो वे लोग दिवाली मनाने के लिए बाहर ही थे, तभी गैरेज के अंदर से धुआं और आग की लपटें उठती दिखाई दी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *