अरुणाचल प्रदेश। ईटानगर में भीषण आग लगने से 700 से अधिक दुकान जलकर खाक हो गई है। ईटानगर के नाहरलागुन क्षेत्र में लगी आग के कारणों का अभी पता नहीं चला सका है। हालांकि, घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
जानकारी के अनुसार, शुरुआती दो घंटों में केवल 2 दुकानों में आग लगी। जिसके बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। बताया गया है कि सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई, लेकिन अग्निशमन विभाग आग फैलने से नहीं रोक सका।
बताया जा रहा है कि नाहरलगुन डेली मार्केट में मंगलवार सुबह ये भीषण आग लगी। स्थानीय पुलिस के अनुसार आग सबसे पहले सुबह करीब 4 बजे लगी। पुलिस को आशंका है कि दीवाली के मौके पर पटाखों या दीयों के जलने से आग लगी है। घटना की सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी तुरंत हरकत में आ गए। लेकिन दुकानों के बांस और लकड़ी से बने होने और बाजार में बड़ी मात्रा में सूखे माल के स्टॉक के कारण आग तेजी से फैल गई। पुलिस ने कहा कि एलपीजी सिलेंडरों में विस्फोट से आग में भी इजाफा हुआ।