प्रांतीय वॉच रायपुर वॉच

कोनारगढ़ के उप-स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मुख्यमंत्री ने ली जानकारी

Share this

जांजगीर चम्पा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जांजगीर चम्पा के कोनारगढ़ के उप-स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।  यहां उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी से ओपीडी, आईपीडी एवं उपलब्ध सभी स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने यहां इलाज कराने आए लोगों से भी बातचीत की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आम का पौधा लगाया। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने भी आम का पौधा रोपण किया। उप-स्वास्थ्य केंद्र कोनारगढ़ के प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी घनश्याम प्रसाद ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को बताया कि इस स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना 2012-2013 में हुई है। अस्पताल में 03 कर्मचारी कार्यरत हैं। 2 बिस्तर युक्त उप-स्वास्थ्य केंद्र में 12 प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं, 41 प्रकार की दवाइयां और 7 प्रकार के स्वास्थ्य जांच की सुविधा है। अस्पताल में आवश्यकता अनुसार टेलीमेडिसिन के माध्यम से उच्च केंद्रों के डॉक्टरों से परामर्श की भी सुविधा है।

अस्पताल में प्रसव कक्ष, महिला वार्ड, लैब, फार्मेसी, ओपीडी रूम और मरीजों के काउंसलिंग कक्ष भी है। प्रतिमाह 15 से 20 डिलीवरी स्वास्थ्य केंद्र में होती है। इस स्वास्थ्य केंद्र से कोनारगढ़  गांव के 5048 हजार लोग लाभान्वित हो रहे है। साथ ही नॉर्मल डिलीवरी के लिए प्रसिद्ध इस अस्पताल में आसपास के खूंटीघाट, अरसमेट एवं रिसदा के लोग भी इलाज कराने आते है। अस्पताल में 7 साल से पदस्थ आरएचओ श्रीमती सुनीता ठाकुर नॉर्मल डिलीवरी कराने के कारण आसपास के गांव में प्रसिद्ध है। अस्पताल में बीमारियों के प्राथमिक उपचार के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *