वीरेन्द्र साहू रिपोर्टर तिल्दा नेवरा:-आरंग विधानसभा के पथ संचलन में शामिल हुए चंद्रकुमार पाटिल ज्ञात हो कि पाटिल जी लगातार दो पंचवर्षीय से विधानसभा आरंग के लिए टिकट के दावेदार है उनकी बढ़ती लोकप्रियता और मिलनसार छवि इसवर्ष के चुनाव में फायदा पहुंचा सकती है।आरंग मे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा भव्य पथ संचलन निकाला गया जिसमे भारी संख्या में लोग शामिल हुए हैं।
आरंग विधानसभा के पथ संचलन में शामिल हुए चंद्र कुमार पाटिल

