नई दिल्ली : चुनाव के समय जिस उम्मीदवार को टिकट मिलता है वो अपने वोटरों को लुभाने के लिए कई तरह के वादे करता है। जिसमें लोगों से जुड़ी समस्या से लेकर उन्हें अधिक सुविधा देने की बात कही जाती है। हद तो पार तब हो जाती है जब नेता अपने पद के कद से ज्यादा वायदे करने लगते है। एक चुनावी पोस्टर-सह-घोषणापत्र सोशल मीडिया पर उम्मीदवार द्वारा किए गए वादों के लिए काफी चर्चा बटोर रहा है। अरुण बोथरा नाम के एक आईपीएस अधिकारी द्वारा ट्विटर पर साझा किए जाने के बाद वायरल हुआ पोस्टर, सरपंच के रूप में चुने जाने पर “महिलाओं के लिए मुफ्त मेकअप किट से लेकर गांव में तीन हवाई अड्डों के निर्माण तक” सब कुछ का वादा करता है।
अजब-गजब चुनावी वादे : वोट पाने इस सरपंच प्रत्याशी ने वोटरों से किये अजीब वादे…जानिए क्या है
