रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में दो दिवसीय कलेक्टर व एसपी कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि सभी जिलों के कलेक्टर व एसपी कानून व्यवस्था पर कड़ी नजर रखें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि विजिबल पुलिसिंग नजर आनी चाहिए और अपराधों की रोकथाम करते हुए केवल छोटे स्तर पर कार्यवाही न करें और आँकड़े न देकर ठोस कार्ययोजना को अंजाम दे।
वही बताया की नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बहुत हद तक सड़क निर्माण पूर्ण हो चुका है, सड़क निर्माण से कनेक्टिविटी बढ़ी है
अच्छी सड़कों से नक्सल प्रभावित अंदरूनी क्षेत्रों में विकास कार्य संभव हुये हैं
मुख्यमंत्री के निर्देश
अंदरूनी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मोबाईल टॉवर की स्थापना त्वरित गति से हो
अंदरूनी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 525 मोबाईल टॉवर को 4 G में परिवर्तित किया जा रहा है
अधिकांश इलाकों को मोबाईल कनेक्टिविटी से जोड़ लिया गया है
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कैम्पों के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा और रोजगार उपलब्ध कराएं
बस्तर में नक्सल समस्या समाप्त करने हेतु रोजगार मूलक कार्यों को करें प्रोत्साहित

